सावधान – नरेंद्र नगर के पास आरटीओ नहीं एसडीएम खड़े हैं

Share Now

ट्रैफिक के नियमों  से बेखौफ आप हाइ वे  पर चल रहे हैं हैं तो अगले चौक पर पुलिस की टीम आपका ही इंतजार कर रही है सिर्फ पुलिस ही नहीं एसडीएम एआरटीओ और कोतवाली प्रभारी भी मौके पर एक साथ दिखने वाले है तो फिर कहाँ कहाँ सिफारिस लगयेंगे ।

हाइ वे पर निकाल रहे है तो फिर सावधान ये  खबर सिर्फ  आपके लिए ही है उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है और सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही से ही होती हैं ।

 

इन्हीं दुर्घटनाओं में आंकड़ों में कमी लाने के उद्देश्य से इन दिनों उत्तराखंड पुलिस, राजस्व विभाग और परिवहन विभाग मिलकर सघन अभियान चला रहे हैं ।

इसी कड़ी में एसडीएम नरेंद्र नगर के नेतृत्व में ए  आरटीओ और इंस्पेक्टर नरेंद्र नगर,  थाना नरेंद्र नगर के अंतर्गत चेकिंग अभियान चला रहे है ।

तो खुली और चौड़ी सड़क देखकर मस्त मत हो जाइए   क्योंकि आज ही की गई कुल 35 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किया गया  है जबकि  एक बहन को सीज भी किया गया ।

इसलिए ओवरलोड,  शराब पीकर वाहन चलाना,  बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना,  बिना हेलमेट के वाहन चलाना क्षमता से अधिक सवारी बैठाना,  माल वाली गाड़ी  में सवारी ले जाना एवं खतरनाक तरीके से गाड़ी  चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी  कार्यवाही हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!