केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेलः मनीष खंडूड़ी

Share Now

पौड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला है। कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे है लेकिन केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आमजनता परेशान है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में मनीष खंडूड़ी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कुछ परीक्षाएं आयोजित हो रही है लेकिन इन परीक्षाओं में सरकार की मिलीभगत से धांधली सामने आ रही है। कहा कि पौड़ी में निर्माणाधीन बस अड्डे का तीन बार शिलांयास हो चुका है लेकिन सरकार इसे पूरा नहीं कर पा रही है और सिर्फ शिलांयास करने तक ही सीमित रह गई है। आरोप लगाया कि पौड़ी में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयो में से सरकार एक भी निर्णय को धरातल पर नहीं उतार पाई है। कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ सीएम बदलने में लगी हुई है। प्रदेश सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों पर कहा कि केंद्र सरकार के कुप्रबंधन के चलते इनके दाम बढ़ रहे है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, जिलामहामंत्री वीर प्रताप सिंह आर्य, तामेश्वर आर्य, गौरव सागर, भरत सिंह, प्रतीक बिष्ट, नितिन बिष्ट, आस्कर रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!