थराली (चमोली)। चमोली जिले ग्वालदम-नन्दकेशरी-देवाल मोटर मार्ग पर सरकोट के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। कार में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पा रहा है।
गिरीश चंदोला थराली चमोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटर मार्ग पर एक कार यूके 02ए 9494 ग्वालदम से देवाल की ओर जा रही थी कि सरकोट के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस चैकी प्रभारी देवाल जगमोहन सिंह पडियार ने बताया कि घटनास्थल से एक व्यक्ति मृत अवस्था मे मिला है, जिसकी पहचान हीरा सिंह कठैत निवासी बागेश्वर के रूप में की गई है। कार में कितने व्यक्ति सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। खोजबीन जारी है ।