पौड़ी जनपद के दुगड्डा क्षेत्र उफान पर आई नयार नदी में एक जलती चिता देखते ही देखते पल भर में बह गई जबकि कुछ समय पहले ही नदी का जलस्तर सामान्य था नदी में अचानक से आये इस सैलाब से दाह संस्कार में आये लोगो ने भी भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई, जानकारी के मुताबिक दुगड्डा क्षेत्र में एक नेपाली मूल के व्यक्ति का दाह संस्कार नयार नदी में किया जा रहा था कि अचानक से इस नदी आये सैलाब ने तबाही मचा डाली जिस पर लोगो ने भी भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई वहीँ जलती चिता के बह जाने पर शव भी नदी के तेज बहाव में बह गया जिसका कोई पता नही चल पाया है।