चमोली : कोरोना कर्फ्यू से पहले सड़क पर दो घंटे का जाम – बाजार में मेले जैसे हालात

Share Now

कोरोना कर्फ्यू से पहले सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां , सड़को पर पसरा जाम और पुलिस के फूले हाथ पांव

थराली उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है कोरोना कर्फ्यू में जहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को तय समय तक ही खोलने की छूट मिली है वहीं सभी प्रकार के वाहनों की आवजहि पर भी प्रतिबंध लगाया गया है विशेष परिस्थितियों में जैसे टीकाकरण या फिर मेडिकल इमरजेंसी में ही वाहनों की आवाजाही को छूट दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, लेकिन थराली में कोरोना कर्फ्यू से पहले यानी सोमवार को  लोग बाज़ारो में अपनी जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए ऐसे उमड़े की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ही उड़ गई ।

गिरीश चंदोला थराली

थराली – covid कर्फ्यू से पहले सड़क जाम

वाहनों की आवजहि से  सड़कों पर जाम की सी स्थिति बन गयी थराली में रामलीला मैदान से लेकर देवाल तिराहे तक करीब दो घण्टे जाम की सी स्थिति बनी रही जाम खुलवाने में यहां पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी वहीं कर्फ्यू के एलान के बावजूद बाज़ारो में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई बाज़ारो में लोग भीड़ के रूप में ऐसे उमड़े मानो कोई मेला लगा हो  थराली की ये तस्वीरें कोरोना कर्फ्यू से  पहले यानी आज की  हैं बाज़ारो में भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चलती रही जबकि बाज़ारो में केवल आवश्यक वस्तुओं की ही दुकाने आज खुली रही महज राशन,सब्जी और दवाई की दुकानें खुलने के बाद भी कोरोना कर्फ्यू से एक दिन पहले इस तरह की भीड़ की तस्वीरें हैरान करने वाली हैं  सरकार लगातार अनावश्यक बाज़ारो में भीड़ न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क पहनने की गुहार लगा रही है प्रशासन इसके लिए लोगो को जागरूक कर रहा है  लेकिन इसके बावजूद इस तरह की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है लोग जागरूक होने के बावजूद भी सरकार की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।

वहीं प्रशासन का कहना है कि सरकार द्वारा जारी sop देर में जारी की गई शायद इस वजह से लोगो मे कन्फ्यूजन हो ,हालांकि उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार  और थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर पवार ने आश्वस्त करते हुए ये भी कहा कि आज की जैसी तस्वीर कल देखने को नही मिलेगी उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने वालो पर अब सख्ती भी बरती जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!