स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी की भांति ही निगम के स्वच्छता प्रहरी रियल कोराना वारियर्स : अनिता ममगाई मेयर ऋषिकेश
अमित कंडियाल
कोरोना संकट के दौरान कई सामाजिक संस्थाएं अपने – अपने तरीके से प्रशासन व सरकार की मदद करने के लिए आगे आ रही हैं। वहीं ऋषिकेश में रोटरी सैंन्ट्रल भी कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की लगातार मदद मदद कर रहा है। महापौर अनिता ममगाई के आग्रह पर क्लब की और से नगरनिगम प्रांगण में निगम के स्वच्छता प्रहरियों को फेस शील्ड बांटे गये।

सोमवार की सुबह नगर निगम प्रांगण में क्लब सदस्यों के साथ पहुंचे क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने महापौर से भेंटकर उन्हें 100 फेस शील्ड मास्क भेंट किए। इस अवसर पर महापौर ने क्लब सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि निगम के कोरोना योद्वाओं के लिए अपनी ड्यूटी के दौरान फेस शील्ड मास्क बेहद कारगर साबित होगा। जिसका इस्तेमाल कर वह खुद को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी की भांति ही निगम के स्वच्छता प्रहरी फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। हालांकि निगम इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहा हैं लेकिन शहर के सामाजिक संगठनों का भी दायित्व बनता है कि कोरोना को हराने में इनकी हरसंभव मदद करें।
अनिता मंमगाई ( मेयर , ऋषिकेश )