देहरादून। लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए चंद्र स्वामी, मनीष कुमार व बीएस पोखरियाल को कोरोना वाॅरियर चुना गया। आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) चन्द्र स्वामी सीकर्स ट्रस्ट साधना केन्द्र आश्रम, डूमेट-विकासनगर, देहरादून को चुना गया, उनके द्वारा लाॅक डाउन अवधि में निर्धन व्यक्तियों को राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) मनीष कुमार,वाहन चालक, पी.आर.डी. स्वयंसेवक, देहरादून को चुना गया। वे लाॅक डाउन अवधि में निरन्तर जांच हेतु सैंपल हल्द्वानी ले जाने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना वाॅरियरबी.एस पोखरियाल,अधिशासी अभियंता, अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड, यमुना कालोनी, सिंचाई विभाग देहरादून को चुना गया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,86,016.00 रू0 धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान की गयी।