चार धाम यात्रा – बदले हुए नियम – तंग सड़कों पर यात्रियो की भीड़ ऐसे होगी नियंत्रण मे

Share Now

देवभूमि उत्तराखण्ड का पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, यहां पर श्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल विराजमान हैं, यह पूरे देश मे चारधाम यात्रा के लिए विख्यात है, प्रति वर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर उत्तराखण्ड के चारों धामों में दर्शन के लिए आते हैं। जनपद उत्तरकाशी चारधाम यात्रा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण एवं पावन स्थल है, यहां पर चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव मां यमुना की उद्गम स्थली श्री यमुनोत्री धाम एवं गंगा जी का उद्गम स्थल श्री गंगोत्री धाम स्थित हैं। प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पर पतित पावनी मां यमुना एवं गंगा जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

पहाड़ी एवं विपरीत परिस्थितियों के बीच यहां पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को तीर्थ यात्रियों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा करवाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आज 24.03.2023 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में SP उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी, SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की यात्राओं से सबक लेते हुये उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा-2023 हेतु विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा यात्रा रुट एवं धामों मे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करते हुये ज्यादा सतर्कता बरतने की योजना बनाई गई है। धामों, घाटों एवं मुख्य-मुख्य स्थलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर घोडों एवं डंडी-कंडी के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु रोटेशन की व्यवस्था तथा दोनों धामों पर सुचारु एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु रुट/यातायात प्लान तैयार किया गया है।

सामान्य यातायात व्यवस्था:

श्री गंगोत्री धाम-
▪️ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
▪️यमुनोत्री धाम से गंगोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट जानकीचट्टी, दोबाटा, राड़ी टॉप, ब्रह्मखाल, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
▪️गंगोत्री से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम जाने वाले वाहनो के लिए रुट तेखला-मांडो-मानपुर-चौरंगी-लम्बगांव-श्रीनगर रहेगा।
▪️गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रुट तेखला पुल-मांडो-जोशियाड़ा-मनेरा-बडेथी-मातली रहेगा।

मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति मे वैकल्पिक रुट/यातायात व्यवस्था

▪️ मातली से आगे बंदरकोट एवं रतूड़ीसेरा में मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में तीर्थ यात्री वैकल्पिक मार्ग चौरंगी, लम्बगांव, पीपलडाली,टिहरी, चम्बा होते हुए जायेंगे।
▪️चिन्यालीसौड के आगे मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में हल्के एवं छोटे वाहनों को आर्कब्रिज-बलडोगी-स्यांसूपुल –भल्डीयाना-जाख तिराह-चम्बा से भेजा जायेगा।
▪️ धरासू से आगे मार्ग अवरुद्ध होने पर वाहनों को धरासू बैण्ड से ब्रह्मखाल-बडकोट-नौगांव-डामटा होते हुये देहरादून भेजा जायेगा।
▪️ चिन्यालीसौड सरोट से आगे मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रा वाहनों के लिए वैकल्पिक रुट नगुण-सुवाखोली होते हुये देहरादून रहेगा।
▪️ देहरादून, सुवाखोली मार्ग अवरुद्ध होने पर देहरादून व टिहरी गढवाल से सम्पर्क कर वाहनों को रोका जायेगा।
▪️धौंतरी लम्बगांव मार्ग अवरुद्ध होने पर श्रीनगर एवं तिलवाड़ा से सम्पर्क कर वाहनों की आवाजाही रोकी जायेगी।

श्री यमुनोत्री धाम
▪️ चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव यमुनोत्री धाम है, सबसे पहले तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा की शुरुआत इसी धाम से करते हैं।
▪️ ऋषिकेश से चारधाम यात्रा हेतु यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जनपद उत्तरकाशी की सीमा NH-34 पर प्रथम चैकिंग बैरियर नगुण से वाहनों की चैकिंग एवं रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही के बाद रुट धरासू बैण्ड से ब्रह्मखाल राड़ी टॉप, दोबाटा होते हुये जानकीचट्टी रहेगा।
▪️ देहरादून से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट देहरादून, डामटा, नौगांव, बडकोट, दोबाटा, जानकीचट्टी रहेगा।
▪️यमुनोत्री धाम से गंगोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट जानकीचट्टी, दोबाटा, राड़ी टॉप, ब्रह्मखाल, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।
▪️डामटा-बडकोट क्षेत्र में रात्रि प्रवास करने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहनों के लिए कोई निर्धारित पार्किंग उपलब्ध नहीं है। इन जगहों पर वाहनों को सुविधानुसार सड़क किनारे पार्क किया जा सकता है।
▪️ बडकोट बाजार में नगर पालिका की पार्किंग निर्माणाधीन है, जिसकी क्षमता करीब 100 छोटे-बडे वाहन है।

प्रेस वार्ता में SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि अवैध नशे की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय होकर काम कर रही है, वर्ष-2022 में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध शराब के 58 मामलों में करीब 24.5 लाख की अंग्रेजी, कच्ची शराब व बीयर बरामद की गयी। वहीं वर्ष 2023 में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जनवरी से अब तक 04 मामलों में 22,000रु0 की शराब बरामद की गयी है। वर्ष 2022 में NDPS Act के अंतर्गत 36 मामलों में करीब 45 लाख कीमत के चरस, अफीम व स्मैक बरामद की गयी जबकि
2023 में अब तक करीब 07 लाख कीमत की चरस व स्मैक बरामद की जा चुकी है। अवैध नशे के धंधे में लगातार संलिप्त लोगों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाईयां की जा रही है गत 06 माह से लगभग 15 लोगों के विरुद्ध गुण्डा/गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।नशे एवं अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कस्बों, संदिग्ध स्थानों, मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों पर दिन एवं रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उदयन
“Drugs Free Devbhoomi-2025” के तहत जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र की थीम पर जनपद उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सितम्बर-2022 से “उदयन” मुहिम की शुरुआत की गयी है। मुहिम के तहत पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेज, गांव-मोहल्लों व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। स्वयं एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा स्कूल-कॉलेजो, संस्थानों, प्रसिद्ध मेले त्योहारों तथा अन्य कार्यक्रमों में जा जाकर युवाओं व समाज को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक किया जा रहा है। नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग कर उनका कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय जनता, पत्रकारों, युवाओं व समाज के शिक्षित वर्ग द्वारा उत्तरकाशी पुलिस की इस मुहिम की कॉफी सराहना की जा रही है, सभी के द्वारा उदयन कार्यक्रम का स्वागत किया गया है। नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा हेल्पलाईन नं0- 7455991223 भी जारी किया हुआ है।
उदय के तहत अब तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 70 जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उत्तरकाशी की करीब 70% आबादी को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं व बच्चों के कलात्मक विकास के लिये उत्तरकाशी पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेजो पर विभिन्न संस्कृतिक एंव स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिताओं जैसे- ड्राईंग, पेन्टिग्स, निबन्ध, वाद-विवाद, नुक्कड नाटक आदि के आयोजन किये जा रहे हैं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेन्ट्स को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत भी किया जा रहा है। शहरी एवं सुगम क्षेत्र के अतिरक्त पुलिस दुर्गम एवं दुरस्थ हर्षिल, मोरी, खरसाली आदि स्थानों पर समन्वय जनजागरुकता शिविर आयोजित कर समाज को नशा, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियो के प्रति जागरुक कर रही है।उत्तरकाशी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा लगातार वाहन चैकिंग अभियान व यातायात जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत
वर्ष-2022 में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 6414 वाहनों का चालान कर करीब 27 लाख का सयोजन शुल्क वसूला गया जबकि वर्ष-2023 अब तक 1173 चलानों में 4.39लाख का संयोजन राशि वसूली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!