लिवाड़ी फीताड़ी सुदूरवर्ती गाँव मे डीएम का कैम्प

Share Now

 

तहसील मोरी के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा के लिहाजा से संवेदनषील सुदूवर्ती गावं फिताड़ी व लिवाड़ी गांव जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया।

दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रमानुसार पहले दिन बुधवार को जिलाधिकारी डा0 चौहान देर सांय फिताड़ी गांव पंहुचे। ग्रामीणों ने पारंपारिक वाद्य यंत्रों एवं फूल मालाओं के साथ जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत किया। अगले दिन सुबह जिलाधिकारी ग्रामीणों की दिनचर्या से रूबरू होते हुए सोमेष्वर मंदिर परिसर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

चार वर्शीय बालिका प्रेणा पुत्री मेदर सिंह के आंख में मोतिया बिंद को देखकर जिलाधिकारी ने आरबीएस मद से ईलाज करने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग को दिए। बरसात व बर्फवारी के दौरान  ग्रामीण महिलाएं रोषनी आदि ने घरेलू गैस संयोजन की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उज्जवला गैस योजना से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देष पूर्ति विभाग को दिए। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन जखोल-फिताड़ी-लिवाड़ी मोटर मार्ग की खराब स्थिति व कार्यो में तेजी लाने व जांच की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। अधिषासी अभियंता को निर्देष दिए कि सड़क को दुरूस्थ करते हुए वाहनों की आवाजाही हेतु सुचारू करना सुनिष्चित करें। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात व बर्फवारी के दौरान जखोल खाद्यान्न भंडार से खाद्यान्न लाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है इस हेतु 6 गावं के लिए खाद्यान्न भंडार फिताड़ी में बनाया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने खाद्यान्न भंडार हेतु षासन को प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फिताड़ी गांव में बिजली की नई लाईन बिछाई गयी है लेकिन बिजली के खम्बों को मजबूत करने हेतु सीमेंट की जगह पत्थर भरे गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को 15 दिन के भीतर बिजली के पोल को दुरूस्त करते हुए मजबूती प्रदान करने हेतु सीमेंट, कंक्रीट को डालने के निर्देष दिए। एक बृद्ध महिला ने युवाओं में बढ़ती नषे की प्रवृति पर रोक लगाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स व राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी करवाने के भरोसा दिया। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय जुनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया।

वहीं ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपते हुए टाटका से फिताड़ी तक ट्राली लगाने हेतू फिताड़ी में हैलीपैड को पक्का करने व अनुसूचित जाति बस्ती में खड़जा निर्माण,विश्राम गृह, भराड़सर ताल, देवक्यारा व मांजीवन के लिए ट्रेक मार्ग बनाने की मांग की गई।

वहीं फिताड़ी में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद दोपहर को जिलाधिकारी डा. चौहान आला अधिकारियों के साथ लिवाड़ी के लिए रवाना हुए। करीब 4 किमी. की खड़ी चढ़ाई चलकर लिवाड़ी गांव पंहुचकर जिलाधिकारी ने बहुउदेषीय षिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

जिलाधिकारी ने लिवाड़ी गांव के लिए जाने वाला पैदल मार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए 7 दिन के भीतर वन विभाग व खण्ड विकास अधिकारी को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिए। ताकि पैदल मार्ग को अगले 10 से 15 दिनों के भीतर बनाएं जा सकें। उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग को मनरेगा से बनाएं जाए व कार्यदायी संस्था हेतु वन विभाग को रखा जाए, ताकि पैदल मार्ग को लेकर बीच में कोई अड़चन न आए। सुदूरवर्ती गांव की कनेक्टीविटी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने डीएसपीटी फोन लगाने के निर्देष आपदा प्रबन्धन को दिए। उन्होंने कहा कि डीएसपीटी फोन के लगने से गांव की कनेक्टीविटी भी जुड़ जाएगी तथा आपदा के दौरान में भी इसका उपयोग कर सकेगें। विद्युत विभाग को सौभाग्य योजनान्तर्गत गांव में 15 नवम्बर तक षत प्रतिषत विद्युत संयोजन कराने के निर्देष दिए।

षिविर में कुल 35 समस्याएं पंजीकृत हुयी जिसमें अधिकाषं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जुनियर हाईस्कूल लिवाड़ी में 50 छात्र है लेकिन षिक्षक नहीं हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एक षिक्षक का सम्बद्धीकरण करने के निर्देष षिक्षा विभाग को दिए।

वहीं ग्रामीणों ने तिषिगया में लगी हाईड्रोलिक ट्रॉली को रालाचौंरी में षिफ्ट करने व वागवानों की घेरबाड़ कराने की मांग की।

षिविर में पशुपालन विभाग ने 24 पशुपालकों को दवाई वितरण की,समाज कल्याण विभाग ने 12 वृद्धा पेंषन स्वीकृत किए,ग्राम्य विकास विभाग ने 10 परिवार रजिस्टर की नकल व 6 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए।

जिलाधिकारी श्री चौहान ने निर्देष दिए कि सुदूवर्ती गांव की जितनी भी समस्याएं प्राप्त हुयी है उन समस्याओं को प्राथमिता के तहत निस्तारण करना सुनिष्चित करें।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बुर्जुग महिलाओं को गर्म स्वेयटर व कंबल, तथा बच्चों को स्वेयटर चॉकलेट, टॉफी तथा विद्यालय को कूड़ेधान वितरीत की।

इस दौरान उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, डिप्टी सीवीओ डा. हिमांषु पाण्डेय, अधिषासी अभियंता लोनिवि धीरेन्द्र कुमार, सुभाश दौरियाल, समन्वयक आपदा षारदुल गुसांई, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, बलवीर सिंह राणा, रोजी सिंह सौंदाल, पूर्व प्रमुख षिव सिंह राणा, जगमोहन, जयमोहन, कृपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह देवजानी, दुर्गेष्वर लाल, जगदीष रांगड़ सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

 

One thought on “लिवाड़ी फीताड़ी सुदूरवर्ती गाँव मे डीएम का कैम्प

Comments are closed.

error: Content is protected !!