धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्र जुम्मा ऐलागाड पहुंचे मुख्यमंत्री उत्तराखंड ।
नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्र ऐलागाड का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री धामी जुम्मा एसएसबी के हवाई ग्राउंड मे उतरे | सीएम ने आपदा पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात सांत्वना दी साथ ही भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से सभी प्रभावितों को पुर्ण राहत व अन्य जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी । सीएम ने मौके पर ही जिलाधिकारी आशीष चौहान को निर्देशित किया | इस दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे । उन्होंने जुम्मा गाँव मे मृतक आश्रितों को चार – चार लाख के चैक वितरित किये साथ ही प्रत्येक आपदा पीड़ित को एक लाख रुपये सीएम फंड से अतिरिक्त देने की भी घोषणा की ।
वापस धारचूला लौटकर सीएम ने धारचूला क्षेत्र के आपदा पीड़ितो के साथ वार्ता की ओर सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार खड़ी है |
इस दौरान मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओ का भी जल्दी समाधान करने की बात कही ।