फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रघुवंश दुबे
रोडवेज बस स्टॉप पर महिलाओं की लगी लंबी भीड़
अपने भाई से मिलने को भाई दूज पर मायके जाने के लिए जब महिलाए बस स्टॉप पहुंची तो बस स्टॉप पर बसों की कमी के चलते महिलाओं को बस के अंदर अपनी सीट के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ी | महिलाएं अपने बच्चों को बस की खिड़की से अंदर धकेल कर बस की सीट पर बैठाने मेहनत करतू हुई देखि गई |
जान जोखिम में डालकर बच्चों को खिड़की से पहुंचाते कैमरे में कैद हुई तस्वीरे
इसके बाद भी सैकड़ों की तादात में महिलाएं सड़क पर अपने मासूम बच्चों लेकर बसों का कर रही इंतजार करती हुई देखि गई |
मामला फर्रुखाबाद शहर के बस स्टॉप का है