चिन्यालीसौड़ – भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने तुड़वाया छात्रो का अनशन

Share Now

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौर में पिछले 10 दिन एबीवीपी के सयोजक व छात्र संघ अध्यक्ष राजन महन्त के नेतृत्व में चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को बताया की उनकी शिक्षा मंत्री से बात हो गई है जल्दी ही पीजी कक्षाएं व एनएसएस की एक यूनिट चिन्यालीसौर महाविद्यालय में शुरू कर दी जाएगी। चौहान ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

पिछले 10 दिन से राजकीय महाविद्यालय में अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर छात्र संघ व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद भी महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं शुरू नही की गई। इसके अलावा एनएसएस व लाइब्रेरी खोलनेकी मांग भी छात्रों के काफी लम्बे समय से चल रही थी। छात्र संघ अध्यक्ष राजन महंत न बताया की वे लंबे समय सेंस संबंध में पत्राचार भी कर रहे है और कई बार प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री से भी मिले लेकिन समाधान नहीं हो पाया। इसलिए उन्हें सासन प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया की बुधवार को अपआर शिक्षा निदेशक का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ जिसमे पी जी कक्षाएं शुरू करवाने संबंधी आख्या मांगी गई है जो उनके द्वारा भेज दी गई है।
गुरुवार देर श्याम भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बात की उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओ को बताया की उनकी शिक्षा मंत्री से बात हो गई है पी जी कक्षाएं व एन एस एस खुलवाने को लेकर सरकार द्वारा पहल कर दी गई है । जिस पर आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओ ने मनवीर चौहान व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और अनशन समाप्त किया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष चैन सिंह महर,विजय बडोनी,गोपाल सिंह रावत, जितेंद्र ,जतिन ,अभिषेक, अंकित ,रोहित, मिहिका , युवराज, संध्या ,रितिशा ,दीक्षा, संध्या,आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!