उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर जहां प्रदेश भर में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के कार्यक्रम किए गए. वही कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं से भी सरकार को अवगत कराया .
इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल उत्तरकाशी जिले में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम मे शामिल हुए ।
उन्होंने धामी सरकार के 1 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया और उम्मीद की कि जिस तरीके से लोगों ने प्रदेश में मिथक को तोड़ते हुए दुबारा बीजेपी की सरकार बनाई उसी तरह से 2024 में लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार को बरकरार रखेंगे ।
इसी दौरान चिन्यालीसौड़ क्षेत्र से बीजेपी के तेजतर्रार युवा नेता विजय बडोली ने अपने क्षेत्र की बड़ी समस्याओ से राज्यसभा सांसद को रूबरू कराया ।
उन्होंने बताया किस तरह से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागणी के पास सड़क पर जलभराव हो जाता है और जिसे ठीक करने के लिए नगरपालिका और बीआरओ आपस में उलझते दिखाई देते हैं और आम जनता इसका खामियाजा भुगत रही है ।इतना ही नहीं टिहरी झील का विस्तार क्षेत्र जो चिन्यालीसौड़ तक फैल चुका है मे टीएचडीसी की लापरवाही से बाढ़ सुरक्षा काम खतरनाक साबित हो रहे है