रुद्रपुर : त्योहारों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जिले में 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एलडी भट्ट अस्पताल में तैनात डाक्टर अमरजीत सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डाक्टर अमरजीत नगर स्वास्थ्य अधिकारी व कोविड के नोडल अधिकारी भी हैं। डाक्टर अमरजीत की पत्नी व उनके तीन बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ दफ्तर में खुले विश्व स्वास्थ्य संगठन दफ्तर के कुमाऊं के सर्विलांस स्वास्थ्य मेडिकल अफसर डाक्टर मनु खन्ना भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में संक्रमित डाक्टरों के संपर्क में कई लोग आए होंगे। इनके संपर्क में आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखा हुआ है। इसके लिए जिले में शुक्रवार को संक्रमित मिले सर्वाधिक मामले काशीपुर के हैं। रुद्रपुर में कुल चार लोगों में कोरेाना संक्रमण पाया गया है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि किच्छा में दो, गदरपुर में एक, जसपुर में एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल ने कहा है कि यदि त्योहारों के दौरान लापरवाही की गई तो संक्रमण फैलने की गति तेज हो सकती है। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। बाजार में भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में बहुत आवश्यक हो तभी खरीदारी के लिए लोग बाजार जाएं।