टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद के शहरी एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल के नगर क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों, सभी कार्यालयों, स्थानीय बाजारों, ग्रामों एवं सड़कों आदि में सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार के नेतृत्व में आज विकास भवन नई टिहरी में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विकास भवन नई टिहरी स्थित समस्त कार्यालय के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यालय के आस पास सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
विकास भवन नई टिहरी एवं आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के मौके पर पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सेवा योजना अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, पीआरडी अधिकारी पंकज तिवारी, बाल विकास अधिकारी बबिता शाह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।