सीएम धामी ने आरोही संस्था को किया सम्मानित

Share Now

नैनीताल। कुमाऊं मंडल के दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु आरोही संस्था को यूएनडीपीए सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एवं नियोजन विभाग उत्तराखंड द्वारा देहरादून में आयोजित एसडीजी एचीभर्स अवार्ड समारोह 2022 में सूूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान आरोही संस्था की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र डॉ. पंकज तिवारी अधिशासी निदेशक, समिरन त्रिपाठी संचालक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा डॉ. जनरल विवेक शर्मा रेडियोलॉजिस्ट ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आरोही के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि आरोही संस्था स्वास्थ्य तथा शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में विगत 31 वर्षों से सक्रिय रूप से कुमाऊँ मंडल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कार्यरत है। संस्था द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आरोही आरोग्य केन्द्र अस्पताल तथा सचल चिकित्सा वाहनष् के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड, एक्स.रे, लैब जांच, ईसीजी एवं मातृ.शिशु स्वास्थ्य जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जिसमें 150 गांवों की लगभग 1ए50ए000 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है।
सचल स्वास्थ्य शिविर अपने आप में एक अनूठी पहल है जिसको आरोही के अध्यक्ष डॉ.कर्नल चन्द्र शेखर पन्त टैड द्वारा प्रारंभ किया गया जिसके द्वारा दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में समुदाय एवं गर्भवती महिलाओं को जांच एवं अल्ट्रासाउण्ड सुविधा के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही है। आरोही संस्था के अधिशासी निदेशकए डॉ पंकज तिवारी द्वारा आयोजकों एवं शुभचिन्तकों का आभार जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!