यमनोत्री की कमजोर कड़ी को सीएम का सहारा – काम पर ज़ोर कारनामो पर नहीं : धामी

Share Now

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचे। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी यहां जनता के बीच पहुंचे और जनसंपर्क किया। 

उत्तरकाशी की यमनोतरी विधानसभा मे बीजेपी के कार्यकर्ताओ द्वारा टिकट को लेकर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर आलाकमान को भेजा गया था साथ ही राज्य स्तरीय नेताओ से भी मुलाक़ात की गई इसके बाद भी बीजेपी ने केदार रावत का टिकट बरकरार रखा । नाराज जगवीर भण्डारी ने निर्दलीय नामांकन कर अपना विरोध दर्ज कराया । इसके अलावा कॉंग्रेस पार्टी ने भी अपना टिकट जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान के नाम कर दिया जिसके बाद संजय डोभाल नाराज होकर निर्दल चुनाव मे ताल ठो रहे है । ऐसे मे विधान सभ चुनाव 2022 मे बीजेपी के प्रत्यासी की कमजोर स्थिति को देखते हुए खुद सीएम धामी ने यमनोतरी विधान सभा के चिन्यालीसौड़ मे आकार घर घर जाकर पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे । उन्होने कॉंग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा की जनता काम को तवज्जो देगी कारनामे करने वालों को नहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!