सिख समुदाय पर अभद्र टिप्पणी – पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share Now

अभिव्यक्ति की आजादी तभी तक है जब तक वह किसी दूसरे की आजादी में व्यवधान न पैदा करे। सोशल मीडिया भी आजकल अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है । इस दौरान भावनाओं में बहकर कुछ भी पोस्ट कर देना कभी-कभी जी का जंजाल बन जाता है। पूर्व विधायक भाजपा राजीव अग्रवाल के साथ कुछ ऐसा ही प्रकरण सामने आया है जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हो गया है

सिक्ख समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर पूर्व विधायक समेत दो पर मुकदमा

काशीपुर में भाजपा के पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर कमेंट करना उस वक्त भारी पड़ गया जब उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ बयानबाजी करनी शुरू कर दी.. जिसके चलते समुदाय के एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है..।

काशीपुर की राजनीति में उस वक्त उबाल आ गया जब काशीपुर निवासी परविंदर सिंह ने लॉक डाउन को लेकर विगत 27 मई को फेसबुक पर पोस्ट की थी.. जिस पर काशीपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया..जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने सिख समुदाय को नालायक बताते हुए देश का विनाश करने वाला बताया..जिसको लेकर सिख समुदाय में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया तथा परविंदर सिंह ने पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल और पुष्प कुमार विश्नोई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी ओर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की.. जिसके चलते काशीपुर पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल और पुष्प कुमार विश्नोई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है..

परविंदर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा की गई टिप्पणी से समुदाय आहत हुआ है.. वही एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि इस मामले में राजीव अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जाँच की जा रही है.. उन्होंने बताया कि जल्द की अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी..।

परविंदर सिंह (सोनू नामधारी) , वादी
: राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक काशीपुर, भाजपा
: राजेश भट्ट, एएसपी काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!