देहरादून। कांग्रेस पार्टी के रायपुर में होने वाले पूर्ण अधिवेशन में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट देहरादून से रायपुर के लिए रवाना हुए। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह नगर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन आहुत किया गया है। अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा सभी एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों से पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किये गये है।
पूर्ण अधिवेशन हेतु देहरादून से प्रस्थान करने वाले कांग्रेसजनों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री याकूब सिद्धिकी, शांति प्रसाद भट्ट, नरेन्द्र राणा, नवनीत सती, इशिता सेढ़ा, नीरज त्यागी, गिरीश पपनै आदि शामिल थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत एवं प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्दीकी को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो उत्तराखण्ड प्रदेश से अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु जाने वाले सभी कांग्रेसजनों से लगातार संपर्क स्थापित करते हुए अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त प्रबंधन समिति से सम्पर्क स्थापित कर अधिवेशन स्थल पर उनकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।