देहरादून। केंद्र सरकार व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आगामी शिक्षा सत्र के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश अहर्ता परीक्षा नीट व जेईई को स्थगित करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया।
राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कौलागढ़ रोड राजेंद्रनगर स्थित सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी जिस तरह से रफ्तार पकड़ रही है उन हालातों में विघार्थियों व उनके अभिभावकों में भय व दहशत व्याप्त है। ऐसे माहौल में छात्रों व उनके अभिभावकों की मांग है कि स्थितियां सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की जाएं किन्तु केंद्र सरकार ने इसे बेवजह प्रतिष्ठा का सवाल बना कर परीक्षाएं कराने की जिद्द ठान ली है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ है। इस अवसर पर पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पीसीसी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री ताहिर अली, महामंत्री याकूब सिद्दीकी, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री पीके अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, जिला पछवादून से संजय किशोर, पूर्व प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पार्षद दल के नेता डॉक्टर बिजेंद्र पाल सिंह, प्रदेश सचिव सीता राम नौटियाल, मंजू त्रिपाठी, पार्षद कोमल वोहरा, पार्षद संगीता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।