देहरादून। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद का कहना है कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी के आने से ही भाजपा में बैचेनी का माहौल दिखाई दे रहा है।
आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के आगामी चुनाव में ताल ठोकने की खबर आने के बाद से सियासी दलों में बैचेनी का माहौल है। कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जिस तरह से कल अपने मंत्री, विधायकों और चुनाव की तैयारी कर नेताओं को यह स्पष्ट कहा कि इस बार मोदी नाम के सहारे नहीं बल्कि काम के बल पर ही चुनावी नैय्या पार लगेगी उससे यह बात साफ होती है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी का डर हो गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मोदी लहर को भी पूरी तरह से नकार चुके हैं। उधर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्याधार परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे और विभागीय कर्मचारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की कुल लागत 50.24 करोड रुपए थी। जो अब अचानक बढ़ कर 64.12 करोड़ रुपए हो गई है। इसका मतलब पहले डीपीआर पर ध्यान नहीं दिया गया। झील के निर्माण कार्य पर अब तक कुल 41 करोड रुपए लग चुके हैं और काम को देखकर विभागीय मंत्री नाराजगी दिखा रहे हैं।