सरकार के वादे पूरे कराने को लेकर कांग्रेस सड़क से सदन तक चलाएगी आंदोलन – किशोर ने दिया एक महीने का अल्टीमेटम

Share Now


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नहीं टिहरी में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष टिहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय ने कहा सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है कोविड-19 कोरोनावायरस बीमारी के बाद पूरे जनपद में लगभग 62000 लोग अपने घरों को आए हैं और वो सब लोग बेरोजगार हैं सरकार ने अभी तक उनके रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया सरकार और सरकार के नुमाइंदे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए सिर्फ सिर्फ ठेकेदारी करने में मशगूल है ।

उन्होंने आरोप लगाया की जनप्रतिनिधियों के दबाव में विभागों में भ्रष्टाचार पनप रहा है और आम आदमी कि कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने जिलाधिकारी टिहरी से वार्ता की है विभिन्न मुद्दे उनके सामने रखें अगर उन सब मुद्दों पर 1 महीने के भीतर जिला प्रशासन ने सही अमलीजामा नहीं पहनाया तो हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे ।पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा क्या आज भाजपा के लोग चांटी डोबरा पुल का श्रेय लेना चाहते हैं जबकि इस पुल की नीव 2006 में कांग्रेस सरकार ने रखी और लगभग 9 साल बीच में भाजपा की सरकार रही आज भी है लेकिन उन्होंने ठीक तरीके से इस पर काम नहीं किया जिसकी वजह से इस पुल को बनने में इतना विलंब हुआ उन्होंने कहा हमने अपने समय में बहुत सारी योजनाएं संचालित की लेकिन आज सरकार उन सभी योजनाओं को बंद करना चाहती है जिससे आम आदमी बहुत परेशान है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की सरकार को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में बदलाव लाना चाहिए और जो प्रवासी भाई लोग घर आए हैं उनको रोजगार मुहैया कराना चाहिए साथ ही शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ,ज्योति प्रसाद भट्ट ,लक्ष्मी प्रसाद भट्ट ,पंकज रतूड़ी ,शकील अहमद, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, संजय पवार, आशा रावत, नवीन सेमवाल, गीता नेगी ,सादहसन दीपक चमोली आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!