हाई स्कूल में कम नंबर आए तो इंटर में बन गया जोशीमठ का टॉपर,
संजय जोशीमठ
आज के दौर में जब परिजन पढ़ाई और अच्छे नंबर के लिए बच्चों पर मानसिक दबाव बनाने में लगे हुए है वही जोशीमठ की एक महिला ने हाई स्कूल की परीक्षा में बेटे के कम नम्बर आने पर नाराज होने की बजाय उसका हौंसला बढ़ाया , उसे हिम्मत दी कि इस बार की कमी इंटर की परीक्षा में पूरी कर सकता है। बेटे ने भी मा की सीख को गांठ बांध ली और जब इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आया तो और मां और बेटे दोनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे।
बेटे ने हाईस्कूल की कमी को इंटर में पूरा कर दिया कर दिखायाहार्दिक ने बताया कि हाई स्कूल में कम नंबर आने के बाद उसे ठेस पहुंची थी किंतु उसकी मां जी ने जो हौसला दिया उसके बाद आज इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने स्कूल टॉप करने के साथ प्रदेश में 16 वी रैंक प्राप्त की हैहार्दिक की इच्छा है कि मैं बड़े होकर इंजीनियर बने और अपने राज्य का नाम रोशन करें