पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

Share Now

श्रीनगर। मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवस्थानम बोर्ड, बदरीनाथ में मास्टर प्लान और देवप्रयाग में कुंभ मेला क्षेत्र का बजट न दिये जाने के विरोध राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्थल पर एक दिवसीय उपवास किया। पूर्व मंत्री नैथानी की अगुवाई में नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बस अड्डे से संगम स्थल तक जलूस निकाला। प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नैथानी ने तीर्थ पुरोहितों द्वारा इन्हीं मुद्दों को लेकर 11 दिन से शुरू किये गये धरने का समर्थन किया। नैथानी ने कहा कि बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों का अगर दमन किया गया, तो कांग्रेस पूरे देश में इस मुद्दे को उठायेगी। नैथानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर देवस्थानम बोर्ड व बदरीनाथ मास्टर प्लान को तत्काल वापस लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों की आजीविका खत्म करने पर तुली हुई है। तीर्थ पुरोहितों के पूर्वजों की कड़ी मेहनत से ही आज चारधाम की पहचान पूरे विश्व में बनी है। इस मौके पर चारधाम तीर्थ पुरोहित कृष्णकांत कोटियाल ने कहा कि सरकार तीर्थ पुरोहितों को चारधामों से हटाने का षड़यंत्र कर रही है। तीर्थ पुरोहित उसी दल का समर्थन करेंगे जो उनकी आजीविका और तीर्थों की परंपरा बनाने में साथ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!