उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 958 पहुंची

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 37 नए कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 958 हो गई है। इनमें से 200 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज मिले नए आठ मामले हरिद्वार जिले में मिले हैं। ये सभी मुबंई से वापस लौटे हैं। वहीं, चंपावत में छह, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर मे पांच, नैनीताल में तीन और देहरादून में नौ मामले आए हैं।

सभी जिलों से कुल 993 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 335 सैंपल टिहरी जिले के, 214 हरिद्वार, 99 यूएस नगर के सैंपल हैं। जबकि चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों से से सोमवार को कोई भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। इधर राज्य में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से संक्रमण दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आने की दर चार प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। प्रवासियों की वापसी से पहले राज्य में यह दर एक प्रतिशत से भी कम थी।जबकि मरीजों के दोगुना होने की दर भी साढ़े पांच दिन रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी कुल 36 हजार के करीब लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है। राज्य में कोरोना मरीजों के साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है, एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव युवक की रविवार देर रात मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार युवक की मौत का कारण कोरोना नहीं है।बुलेटिन के अनुसार अस्पताल ने युवक की मौत का कारण सीवर सेप्सिस और सेप्टिक शॉक माना है। राज्य में अभी तक छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन इसमें से चार की मौत का करण दूसरी बीमारियां मानी गई हैं। जबकि दो की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!