पौड़ी। उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। जहां लोग कोरोना से डरे हुए हैं तो वहीं आयुर्वेद विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का फोन के माध्यम से मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
आयुर्वेदिक विभाग की ओर से बताया गया है कि जो लोग कोरोना संक्रमित हैं उनका हालचाल जानने के साथ-साथ उन्हें शारिरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि वह बीमारी से जल्द से जल्द उभर सकें। आयुर्वेदिक डॉक्टर व नोडल डॉ. मनोज सेमवाल ने बताया कि 30 अप्रैल से अब तक करीब 8,340 लोगों को फोन के माध्यम से उनका हालचाल जाना गया है। उनका मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं और होम आइसोलेशन में हैं। उन्हें फोन करके उसका हालचाल जाना। साथ ही उन्हें योगा करने की भी सलाह दी जा रही हैं। ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहें। उन्होंने आयुष मंत्रालय की ओर से दिए जा रहे काढ़े को सही तरीके से प्रयोग करने की भी सलाह दी है। ताकि सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।