कॅरोना ग्रहण दोष से कैसे बचें – बीजेपी- कांग्रेस छोड़ भक्ति में डूबकर बोले हरदा

Share Now

कोरोना वायरस से जंग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति से दूर दिल्ली में उत्तराखंड के हरदा ने पीएम मोदी के द्वारा जनता कर्फ्यू का स्वागत करते हुए इसे सेल्फ डिफेंस का बेहतर हथियार माना है,

“एक दिवसिया जनता कर्फ्यू क्या है और क्यूं क्या है इसका कोरोना पर असर देश के प्रधानमंत्री ने क्यूँ की जनता से अपील “ 22 मार्च रविवार का दिन होगा, भारतवर्ष में जनता कर्फ़्यू होगा ,
22 मार्च समय 7 बजे प्रातः से रात्रि 9 बजे तक या अधिक इच्छानुसार समय तक ,
“जनता कर्फ्यू” का मतलब “CORONA VIRUS” को आगे बढ़ने से रोकना इसमें सहभागी होकर राष्ट्र की सुरक्षा अभियान को सफल बनाये,
जनता कर्फ्यू का क्या परिणाम होगा-*
*करोना वायरस एक स्थान पर अधिकतम 12 घंटे जिंदा रहता है और जनता कर्फ्यू है 14 घंटे के लिए। इस प्रकार संक्रमित क्षेत्र 14 घंटे के लिए अनछुआ रहेगा जिससे इस वायरस के आगे फैलने की कड़ी टूट जाएगी और हमारा देश सुरक्षित देश बन जाएगा। यही उद्देश्य है जनता कर्फ्यू लगाने के कारण,
*❌इससे कोरोना वायरस मरेगा❌**

यदि कोई जीव इस वायरस के सम्पर्क में 9 घण्टे तक नही आएगा तो यह स्वयं ही मर जाएगा।
जब वायरस को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा तो वयरस की जीवित क्षमता कम होने के कारण नष्ट होना निश्चित है,
परन्तु इसका पूरा अध्याय समाप्त करना हमारे हाथ में है।

हरीश असवाल हरदा, उत्तरकाशी जिले के गाजणा पट्टी के रहने वाले है जो लम्वे समय से दिल्ली में रहकर देश और प्रदेश हित मे सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी निभाते है।

कैसे ?… जरा जानें..
शाम 5 बजे जब 130 करोड़ नागरिक एक साथ 5 मिनट के लिए
“तालियां ढोल नगाड़े ,थाली कटोरा,घंटी बजाएंगे या एक ऐसी “SOUND FREQUENCY ” पैदा करेंगे जिससे “CORONA VIRUS” की मौत निश्चित है ।
यह विज्ञान भी मानता है,
और हमारे शास्त्रों में इसका उल्लेख भी है ।
इस virus को मारने का यही एकमात्र उपाय है ।
हम भारतीय पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन सकते हैं ।
अब हम भारतीयों को अपने परिवार,अपने रिश्तेदार, अपने बच्चों, अपने करीबी दोस्तों , अपने समाज को बचाने के लिए अपना कर्तव्य, अपना फ़र्ज़ निभाना होगा । और शाम 5 बजे किसी भी हाल में “sound frequency” को पैदा करना है। यही एकमात्र विकल्प है ।
एक भारतीय सैनिक की तरह अपनी लड़ाई कोरोना वयरस को नष्ट करने का मौका मिला है ,साथ , साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करके स्वयं को बचाएंराष्ट्र को बचाएंसंसार को बचाए
जनता कर्फ्यू का क्या परिणाम होगा-*
साथ में अफ़वाहों पर ध्यान नही दे और अपराध जैसे घर में सेनीटाईज़र , मास्क , सरकारी कर्मचारी , संस्था के कर्मचारी आपको देने के लिये आता है जो की आपका अप्रचित है उसे घर में नही घुसने दे और स्थानीय पुलिस को जानकारी दे हो सके आपको नशीला पदार्थ सुगाकर लूटपाट को इंजाम दे सकता है ,
कोरोना से बचने के लिये
१. सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
२. अखबार बंद कर दे .
सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
३. पोस्ट से और कुरियर से कुछ ना मंगायें , जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और १२घँटे बाद खोलें .
४. ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें
ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
बच्चों को बाहर जाने ना दें .
५. कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की सायकल या गाडी उपयोग मत किजीये .
६. घर से बडे भुजुर्गों को निकलने ना दें .
७. करेंसी की अदला बदली टालिये.ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
८.घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें .
९.सार्वजनिक स्थानो में जाना कम किजिये .
हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
१०. बाहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें .
अधिक जानकारी नॉवल कोरोना वायरस फैलने से रोकें| खाँसते,छींकते वक़्त अपने मुँह को रुमाल/टिशू से ढकें| हाथों को लगातार साबुन से धोएं|अपनी आँख,नाक और मुँह को न छुएं| अगर किसी को खाँसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ़ हो तो उससे 1 मीटर की दूरी बनाये रखें| ज़रूरत पड़ने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नंबर. 01123978046 पर संपर्क करें|

error: Content is protected !!