दीपा जोशी : एक लाख लोगों को लगा चुकी वैक्सीन – राष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान

Share Now

अब तक एक लाख लोगों को लगाई वैक्सीन – एएनएम के कार्य की सराहना,

रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर

रुद्रपुर जिला अस्पताल में एएनएम पद पर तैनात दीपा जोशी कोरोना काल में लगातार अपनी मेहनत और लगन से कार्य करती आ रही हैं। दीपा जोशी द्वारा अब तक एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है | दीपा  जोशी का कहना है कि वैक्सीनेशन कार्य के बाद उनको जो समय मिलता है वह लोगों को जागरूक करने में लगाती हैं जो लोग वैक्सीन के संबंध में सही से नहीं जानते या फिर उनके द्वारा वैक्सीन के संबंध में जानकारी देने के साथ ही वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जाता है।

दीपा जोशी के मेहनत और लगन से कार्य करने को लेकर बीते दिनों रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दीपा जोशी को बधाई दी थी तो वहीं बीते दिनों रुद्रपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट द्वारा भी दीपा जोशी के कार्य की सराहना की गई इतना ही नहीं आपको बता दें कि एएनएम दीपा जोशी अपने कार्य को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मेहनत और लगन से कार्य करने के चलते वर्ष 2016 में दीपा जोशी को राष्ट्रपति द्वारा भी दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है। दीपा जोशी का कहना है कि किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। यही कारण है कि उनके द्वारा अपने कार्य को मेहनत और लगन के साथ किया जाता है। जिसके चलते उनके कार्य की सराहना की जाती है उनका कहना है कि कोरोना काल में उनके द्वारा लोगों की सेवा की गई और वैक्सीनेशन का कार्य किया गया इस दौरान घर पर उनको अपने बच्चों से भी दूर रहना पड़ता था वह अस्पताल से घर जाकर एक कमरे में रहकर बच्चों से दूर रहती थी और फिर सुबह अस्पताल के लिए निकल जाती थी यही कारण है कि आज उनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

दीपा जोशी — एएनएम, जिला अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!