केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर 24 अक्टूबर को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पहुचेंगे। जहां वो शहीद सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाले यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार इस यात्रा के दौरान 1734 शहीदों के घर जाकर मिट्टी इकट्ठा करने के साथ ही परिजनों को सम्मानित कर रही है। पिथौरागढ़ के मूनाकोट और बिड़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा 89 शहीदों के परिजन निवास करते हैं। रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारी में जुट हुआ है। और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहा है।