देहरादून डेंगू खतरा : 9387 घरों में मिला मच्छर का लार्वा – टीमों के द्वारा नष्ट किया गया

Share Now

देहरादून:स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम देहरादून की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड इंसेक्टिसाइड का छिड़काव फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 1000166 आबादी के अंतर्गत 203070 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 9387 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है आज जनपद देहरादून में 03 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं। जिनमें 01महिला उम्र 83 वर्ष जो गुरु रोड देहरादून की रहने वाली है तथा अपने घर पर है इनका स्वास्थ्य ठीक है तथा 02 पुरुष उम्र 26 वर्ष एवं 74 वर्ष जो क्रमशः दिलाराम चौक तथा खुर्बुरा के रहने वाले हैं इनमें से 74 वर्ष का पुरुष मैक्स अस्पताल में भर्ती है दोनों की स्थिति ठीक हैं। इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 123 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!