घर बेचने कि मजबूरी : जमानत पर बेटे के हत्यारे मुकदमा वापस लेने के लिए दे रहे धमकी – फर्रुखाबाद

Share Now

रघुवंस दुबे फर्रुखाबाद

भाजपा सरकार में आये दिन फर्रुखाबाद में लग रहे मकान बिकाऊ के पोस्टर के बाद यह सिलसिला फिर तूल पकड़ गया है। अबकी बार थाना नबावगंज के गांव मिलकिया पहाड़पुर में दो घरो पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे हैं। जिसमें उन्होने मुख्मंत्री,डीएम व एसपी से न्याय की गुहार लगाने के बाबजूद न्याय न मिलने से यह कदम उठाया है।

मामले में रामलड़ैते पुत्र रामचन्द्र ने मांग की है कि 18 माह पूर्व उनके जवान पुत्र शैलेश जिसने डीएमएलटी का डिप्लोमा किया था, उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। आजीवन सजा काट रहा रघुवीर बेल पर है व उसके पुत्र धर्मेन्द्र, बृजेश, राजीव,संदीप, हमसे अपना मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे है , और ऐसा न करने पर सभी को जान से मारने की धमकी दे रहे है | उन्होने आरोपा लगाया कि हर समय नाजायज असलाह कुछ असामाजिक तत्व उनके घर के सामने डराने के लिए घूमते रहते हैं|

इस मामले में पीड़ित ने एसपी,डीएम,सीएम को लिखित सूचना भी दी, इसके बाबजूदु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और उन्हे कोई सुरक्षा नहीं दी और न कोई भरोसा दिलाया | इसी कारण वे गांव छोड़ कर जाने को मजबूर हो गए है । इसी तरह का एक अन्य घर पर भी मकान बेचने का पोस्टर लगा है। रामआसरे पुत्र निरोत्तम ने भी इसी तरह न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले मे नबावगंज थानाध्यक्ष कहते है कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है , लिहाजा जांच के बाद मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!