देहरादून- हर्रावाला आयुर्वेदिक कॉलेज, तीलू रौतेली महिला छात्रावास सर्वे चौक, पशुलोक चिकित्सालय ऋ़षिकेश, नए कोविड केयर सेन्टर।

Share Now


देहरादून

, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में विगत दिवसों में लगातार कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के  दृष्टिगत संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर उपचार हेतु आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय अस्पताल, हर्रावाला, वीरांगना तीलू रौतेली महिला छात्रावास, निकट सर्वे चैक, पशुलोक चिकित्सालय, हास्टल ऋ़षिकेश, कोविड केयर सेन्टर स्थापित किये गये हैं।   इसके अतिरिक्त सीमा डेन्टल कालेज ऋषिकेश,  दून गु्रप आफ इन्सटीट्यूट निकट श्यामपुर पुलिस चैकी ऋषिकेश, बंसल होम, शिमला बाईपास देहरादून, होटल रेड फाक्स देहरादून, उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय कैम्पस, हर्रावाला, सिगली हिल्स इन्टरनेशनल स्कूल्स, यूनिसन वल्र्ड स्कूल मसूरी रोड, उत्तरांचल डेंटल कालेज डोईवाला, इण्डियन पब्लिक स्कूल सहसपुर, हिमालयन आर्युेवदिक  योग एण्ड नेचुरल सांईस कालेज फतेहपुर टांडा, मानव भारती इन्टरनेशनल सहसपुर तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तपोवन  को कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया जा रहा है।  

जिलाधिकारी द्वारा उक्त कोविड केयर सेन्टर हेतु तैनात नोडल अधिकारियों को सभी सेन्टरों में  समस्त आवश्यक सुविधाएं, कार्मिकों की तैनाती एवं सुरक्षा उपकरण सहित जनरेटर की उपलब्धता  सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  
जिलाधिकारी ने जनमानस से भीड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है, जिससे स्वयं के साथ ही अन्य व्यक्तियों की संक्रमण से सुरक्षा हो सकेगी। जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा जो व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण से उपचार कराने के पश्चात घर आ रहें हैं, उनसे सामान्य व्यवहार करते हुए उनका मनोबल बढायें। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटीन किया गया है यदि वे नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने आवास से बाहर निकल  रहें हैं, तो इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के नम्बरों पर दें। नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।   


खबर लिखे जाने तक तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 224 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 305 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। 
जनपद में आज प्रभावी लाॅक डाउन के दौरान फंसे बिहार राज्य के लोगों को  देहरादून रेलवे स्टेशन से गोपालगंज एवं बरोनी के लिए श्रमिक स्पेशल टेªन के माध्यम से 889 व्यक्ति भेजे गये हैं। इसके अतिरिक्त  देहरादून रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली हेतु 308 व्यक्ति जन शताब्दी टेªन के माध्यम से गये।  


जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 11 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते  दरों पर 103.60 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 521 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली0, बैराज कालोनी ए और डी ब्लाक में 30 ली0, बीस बीघा कालोनी लेन न0 9ऋषिकेश में 15 ली0, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 15 ली0,  आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 10 ली0, मोतीचूर रायवाला में 15 ली0, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 15 ली0, गुरूरोड पटेलनगर में 10 ली0, सेवला कला में 20 ली0, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 5 ली0, डांडीपुर मौहल्ला में 15 ली0 संतोवाली में 15 ली0, कलिंगा कालोनी में 5 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली0, सर्कुलर रोड में 10 ली0   कुल 210 ली0 दूध विक्रय किया गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!