राजधानी देहरादून मे पुलिस चोरी की घटना कारित करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने मे माहिर हो गई है । एक के बाद एक चोरी के माल सहित आरोपियों की गिरफ़्तारी से पुलिस पर आम लोगों का विश्वास बढ़ने लगा है । ताजा मामले मे घरेलू गैस सिलिन्डर चोरी के मामले मे भी पुलिस कोतवाली नगर ने रिकॉर्ड समय मे माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत गंभीर मुकदमों में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी मे प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा 01/03/2022 को चौकी धारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत हुई
गैस सिलेंडर की चोरी के संबंध में चौकी धारा थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 124/2022 धारा 380 आईपीसी बनाम अर्पित कठैत पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना पर तत्काल मुखबिर मामूर कर पुलिस टीम गठित की गई तथा दिनांक 02/03/ 2022 को अभियुक्त को चोरी किए सिलेंडर सहित गिरफ्तार किया गया। जिसको आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया
आरोपी अर्पित कठैत मदन सिंह कठैत निवासी 234 चुक्कूवाला देहरादून गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मिथुन कुमार चौकी प्रभारी धारा, थाना कोतवाली नगर , कॉन्स 266 अमित राठौर चौकी धारा कोतवाली नगर और कॉस 374 राजमोहन चौकी धारा कोतवाली नगर सामिल थे
पुलिस टीम