देहरादून : सड़क पर उमड़ा जन सैलाब – पीतम सिंह से जताया प्यार

Share Now

विधान सभा चुनाव से एन वक्त पहले ही सही कॉंग्रेस की जन आक्रोस रैली मे उमड़ी भीड़ ने सियासी पारा गरमा दिया है |

बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी सहित कई जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के  नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास घेराव को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने ऋषिकेश से बसों व प्राइवेट कारों के माध्यम से देहरादून  कूच किया व डोईवाला एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी सहित प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था जिसके कारण आये दिन महिलाओं के साथ घटनायें होती रहती हैं और महिलायें अपने आप को  असुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अगर इन पाँच सालों में मुख्यमंत्री बदलने के अतिरिक्त प्रदेश की कानून व्यवस्था, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत बिंदुओं पर अपनी कार्यशैली बदलने का काम करती तो शायद प्रदेश की स्थिति बद से बदतर न होती, इसलिए आज जनता की आवाज बनकर केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून कूच किया

महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सास्वत व कार्यकारी अध्यक्ष  सुधीर राय ने कहा कि प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है इनके नेता अहंकार के नशे में आम जनता को भुला बैठे है जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सत्ता से उखाड़ फेंक कर देगी इसीलिए आज प्रदेश का हर व्यक्ति महँगाई व बेरोजगारी से त्रस्त होकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध एक जुट है ।

कांग्रेस ओबीसी विभाग के महामंत्री लल्लन राजभर ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ती महँगाई व बेरोजगारी से मजदूर तबका व मध्यम वर्गीय भुखमरी के कगार पर आ गया है, इसलिए आज उनकी लड़ाई लड़ने के लिए पूर्व की भांति कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने का काम किया है ताकि प्रदेश सरकार अहँकार व हिटलर शाही की नींद से जाग सके।

प्रदर्शनकारियों में ज़िला महामंत्री सतीश रावत, ज़िला महामंत्री गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर देवेन्द्र रावत, कमलेश शर्मा, रोशनी देवी, शोभा भट्ट, राकेश कंडियाल, रामकुमार भतालिये, नन्दकिशोर जाटव, चंदन पंवार, करण सिंह पंवार, सहदेव राठौर, हरि सिंह राणा, मनोज पंवार, रवि राणा, दीपक नेगी, कुंवर गुसाँई, नवीन रमोला, मदन कोठारी, वीरेन्द्र प्रधान, हरभजन सिंह चौहान, परमेश्वर राजभर, विजय बिष्ट, चन्द्रकान्ता जोशी, अजय धीमान, विवेक तिवारी, शिवा सिंह, यश अरोड़ा, प्रिंस सक्सेना, दीपक वर्मा, बाबूराव धारवान, लवीश जायसवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!