डीएम देहरादून श्रीमती सोनिका ने आढ़त बाजार शिफ्ट किए जाने के संबंध में व्यापारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की ।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आढ़त बाजार सड़क चैड़ीकरण मे सरकारी और निजी संपत्तियों का चिन्ह्नीकरण करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आढ़त बाजार को शिफ्ट किए जाने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यान मे अख जाय और ले आउट बनाने तथा नवनिर्मित आढ़त बाजार परिसर में सड़क 30 मीटर से कम न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने आढ़त बाजार स्थानातंरण योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि आढ़त बाजार चैड़ीकरण में जिन विभागों की संपत्ति आ रही है उनको पत्राचार करें, उन्होने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
व्यापारियों ने नए दिए जाने वाले स्थान पर स्वामित्व दिलाये जाने कि मांग की जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।