कड़े भू कानून की मांग: दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडियो के साथ धरने पर धीरेंद्र प्रताप

Share Now

उत्तराखंड में कड़े भू कानून की मांग को लेकर दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडी सड़कों पर उतरे ,धीरेंद्र प्रताप ने किया सत्याग्रह में प्रतिभाग

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने आज दिल्ली में उत्तराखंड राज्य की स्थानीय आयुक्त ईला गिरी के कार्यालय के बाहर उत्तराखंड में तत्काल सख्त भू कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर के बैनर तले आयोजित सत्याग्रह में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य में तत्काल सख्त भू कानून लागू किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सत्तारूढ़ सरकार ने उत्तराखंड में जमीनों की खुली बिक्री की छूट दे दी है उससे सारे देश के भू माफिया उत्तराखंड की तरफ मुड़ गए हैं और 1 दिन ऐसी आने की स्थिति हो गई है जिस दिन की वहां के मूलनिवासी बेघर हो जाएंगे और उन्हें दूसरे प्रांतों से आए लोगों की खेती और नौकरी करनी होगी धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में सख्त कानून लागू होना चाहिए जिससे यहां की जमीन यहां के जमीदारों और गरीब किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। इस मौके पर सभी भू कानून समर्थक आंदोलनकारी अनिल पंत ,प्रेमा धोनी दीपिका नयाल कुशाल जीना रजनी जोशी , जगत बिष्ट आदि के साझा नेतृत्व में बाल भवन पर एकत्रित हुए और वहां से नारे लगाते हुए उत्तराखंड सूचना केंद्र तक गए। जहां पर वह लोग नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए बाद में उत्तराखंड की स्थानीय आयुक्त ईलागिरी वहां पर पहुंची और आंदोलनकारियों से ज्ञापन ग्रहण किया।

आंदोलनकारियों ने स्थानीय आयुक्त को स्पष्ट तौर पर कहा की उत्तराखंड की धरती को बचाना वहां की अस्मिता को बचाना है ।इसलिए तमाम राजनीतिक दलों को उत्तराखंड में जल्द स्थाई भूमि बंदोबस्त पर काम करना चाहिए जिससे कि यहां की जमीनों की लूट रुक सके। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में तत्काल पहल करने की मांग की अनिल पंत और प्रेमा धोनी ने कहा कमेटियां बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है हमें भू कानून चाहिए।
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप के अलावा अनिल पंत खुशाल जीना जगत सिंह बिस्ट , ,प्रेमा धोनी , दीपिका नयाल रजनी जोशी ,प्रताप थृलवाल, सरिता काठैत आशा कुमारी आशुतोष दुबे सत्येंद्र रावत, बीना नयाल पदम सिंह बिष्ट, अतुल भट्ट समेत अनेक प्रवासी उत्तराखंडी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!