पार्क पर कब्जे के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

Share Now

रुद्रपुर। रविन्द्र नगर स्थित सुभाष क्लब पार्क में अवैध कब्जे के खिलाफ लोगों ने पार्षद बबलू सागर के नेतृत्व में जमकर हंगामा काटा। गुस्साए लोगों ने सुभाष क्लब की कमेटी पर क्लब को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए कमेटी को भंग करने की मांग की। पार्क में अवैध निर्माण की सूचना पर एसडीएम ने नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस मामले में कमेटी के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है। रविन्द्र नगर में नेताजी सुभाष क्लब के नाम से सरकारी पार्क है। जिसमें खेल प्रतियोगिताओं व अन्य आयोजनों के लिए भवन भी बनें है। जिसकी देख-रेख सुभाष क्लब की कमेटी करती है। पार्क में अकसर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। सुबह शाम बढ़ी संख्या में युवा खेलों के लिए अभ्यास करते हैं। पार्षद के मुताबिक कुछ समय से क्लब के मंच पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। इससे खेल प्रेमी और अन्य लोग भडक गये। उन्होंने पार्षद बबलू सागर को मौके पर बुलाया और हंगामा शुरू कर दिया।मामले की शिकायत प्रशासन से की। जिसके बाद एसडीएम ने निगम की टीम को लेकर मौके पर पहुंचें। टीम ने अवैध रूप से कराये जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने सुभाष क्लब की कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन की मांग की। आरोप है कि वर्तमान कमेटी क्लब को खुर्द बुर्द करके इसका अस्तित्व ही समाप्त करना चाहती है। कहा कि क्लब के पदाधिकारियों की मनमानी के चलते पार्क नशेडियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि क्लब में मंच का निर्माण तत्कालीन मेयर द्वारा किया था। इस मंच को अब कमेटी के लोग समाप्त कर इसमें गोदाम बनाकर इसे किराये पर देने की जुगत में है। पूर्व में भी इस तरह के प्रयास किये गये थे जिसका विरोध किया गया तो लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी। गुस्साए लोगों ने कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित करने और सुभाष क्लब का अस्तित्व बनाये रखने की मांग की। इसे लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया। हंगामा करने वालों में पार्षद बबलू सागर, सत्यजीत मलिक,देव वाला, योगेश, अमित, दीपांकर, महादेव वाला, गब्बर विश्वास, संजय हलदार, विपुल गाईन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!