धनौल्टी ( देवेंद्र बेलवाल) स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल आव्हान पर आज प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान दिवस के रूप में मनाने के क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने विकास खंड थौलधार के सभागार में स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल जी एवं स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आजादी के बाद 500 से अधिक रह राजवाड़े भारत गणराज्य में सम्मिलित करवाने का काम किया। बिष्ट ने कहा कि सब0 श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारत की सेना के बल पर पाकिस्तान के दो टुकड़े करवा कर दुनिया का भूगोल बदलने के साथ पाकिस्तान की 93 हजार फौज को घुटने टेकने को मजबूर किया।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से थौलधार क्षेत्र के पूर्व सैनिक श्री सोहनलाल खण्डूड़ी, श्री शक्ति सिंह राणा, श्री महिपाल सिंह गुसाईं, श्री विजय प्रसाद बधानी, श्री मंशाराम नौटियाल, श्री खेम सिंह, श्री अनार चंद रमोला, श्री शूरवीर सिंह रावत इंडियान, श्री शूरबीर सिंह रावत सुनार गांव, श्री गम्भीर सिंह गुसांई, श्री अनिल राणा, श्री इलबीर सिंह कुल 21 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 3 ऐसे सैनिक भी उपस्थित थे जिन्होंने 1971 के ऐतिहासिक महत्व के पाकिस्तान युद्ध में भागीदारी की थी।
इस मौके पर श्री सुमन सिंह गुसांई, श्री श्रीपाल पँवार, श्री मनोज खंडूरी, श्री गोविंद रावत, श्री सुरेंद्र भंडारी, श्री विजय रावत,श्री पवन राणा, श्रीमती सुमेरी बिष्ट, श्रीमती पवना खंडूड़ी और मेरे अन्य साथी भी मौजूद थे