धनौल्टी
लगातार बारिश से धनोल्टी तहसील के कई गावों मे नकदी फसल मटर, फुल गोभी, आलू, और मूली आदि फसलें खराब होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छ गयी है | लौक डाउन के बाद देश -प्रदेश से कोरोना के चलते वापस गाव लौटे बेरोजगारो को धरती माँ से बड़ी उम्मीद थी कि आपदा कि इस घड़ी मे उसकी दो जून किओ रोटी का जुगाड़ कर ही देंगी और धरती माँ ने इसमे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी किन्तु इसी बीच आसमान रुष्ट हो गया और नगदी फसले खेत मे ही बर्बाद हो गयी
देवेंद्र बेलवाल धनोल्टी
किसान यूनियन अध्यक्ष विजय राणा ने शासन प्रशासन से फसली बीमा दिलाने की मांग की है किसान बालम रमोला तपेंद्र बेलवाल सुरेश बेलवाल सोवन गुसाईं मनोज उनियाल सूरत सिंह राणा बचन सिंह राणा रूपचंद बेलवाल महिपाल बेलवाल रणवीर सिंह बेलवाल तेजराम चमोली तथा बैजराम चमोली प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल तथा जिला पंचायत सनवीर बेलवाल का कहना है कि धनौल्टी तहसील के अंतर्गत के गांव में झंडूखिल बटवा धार लार्मी धार दबा ली फिडोगी नौगार क्यारा झाल की खनेरी आदि गांव की फसलें हुई खराब फसली मुआवजा दिलाने की मांग है,,,