दिल्ली, एन.सी.आर. अलर्ट पुलिस की बॉर्डर पर पैनी नज़र”
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को राजधानी के धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रिज रोड इलाके से मुठभेड़ के बाद कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी की पहचान अब्दुल युसुफ के रूप में हुई है। आतंकी के पास से आईईडी समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
हरीश असवाल नयी दिल्ली
सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस यूपी में अब उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम ने आतंकवादी के घर सहित लखनऊ में भी छापेमारी कर रही है। उधर, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रदेश की सभी SSP और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है। दिल्ली की ओर से आ रही हर एक गाड़ियों की चेकिंग के बाद ही नोएडा व गाजियाबाद में एंट्री दी जा रही है।
इधर दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कब और कहां-कहां की रेकी की, आईईडी कहां से लाया, दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं, ट्रेनिंग कब और कहां हुई।