धारचूला : सेना की भर्ती – खुले में रात बिताने को मजबूर बेरोजगार

Share Now

सेना पोर्टरभर्ती के लिए सीमांत धारचूला में देश भर से पहुंचे हजारों युवा अव्यवस्थाओं का बोलबाला

सेना में निकली पोर्टर / ट्रेडमैन की भर्ती में शामिल होने के लिए देशभर से हजारों युवा सीमांत क्षेत्र धारचूला पहुंचे, भर्ती 549पोर्टर व51 पद ट्रेडमैन की निकली है कुल 600 पदों के लिए हजारों युवा सीमात धारचूला पहुंचे एक साथ हजारों लोगों के धारचूला पहुंचने से धारचूला में अव्यवस्था हो गई है भर्ती में आए युवाओं को खाने और रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है युवा घरों के बरामदो ,वकीलों के चेंबर धर्मशाला व खुले में रात बिताने को मजबूर हैं तथा उन्हें खाना मिलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है धारचूला के सारे होटल फुल हो चुके हैं एक साथ हजारों युवाओं के भर्ती में आने से से प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है मालूम हो कि नेपाल ,भूटान ,भारत के युवाओं के लिए निकली भर्ती में नेपाल से भी काफी संख्या में युवा धारचूला पहुंचे हैं वही धारचूला के समाजसेवी व अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा युवाओं के खाने रहने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन युवाओं की भीड़ हजारों में है जिस कारण सभी प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है हजारों की संख्या में पहुंचे बेरोजगार युवाओं की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में बेरोजगारी का आलम क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!