अनेकता मे एकता का संदेश भारत जोडो अभियान चोकोडी पिथौरागढ़ मे एशियन सत्कर्मा मिशन के तहत शुरू।
महामण्डलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्द महाराज ने अन्तरराष्ट्रीय युवा योग ध्यान विज्ञान महोत्सव केआयोजन के तहत रमणीक पर्यटन स्थल चोकोडी एशियन स्कूल मे कार्यशाला रखी उक्त एकता मे अनेकता के कार्यक्रम के तहत भारत जोडो अभियान मे 24 राज्यों के लोगो ने शिरकत की जिसमे महाराष्ट्र, बिहार, आसाम, राजस्थान व अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया महामण्डलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्द महाराज ने बताया की की भारत के विभिन्न राज्यों से आये सदस्यों नेअपनी भाषा बोली संस्कृति साझा की ओर एकता मे अनेकता की मुहिम मे हिस्सा लिया है। आज सभी जगह वैमनस्य फैल रहा है इसतरह के आयोजन से भारत का मान बडाना ही मकसद है।
बिहार से आये प्रेम युथ फाउंडेशन के कोडिनेटर ने बताया की आज जो देश मे जातियों को बाटने का काम चल रहा है उस से बचने की जरूरत है लोगो मे हनुमान चालीसा ओर अजान के नाम मे नयी खायी पैदा कर राजनेता मजेकर रहै है हम उनका इस तरह के आयोजनो से जबाव दे रहे हैं।