धारचूला : कोरोना से बचाव के लिए संघ का जन जागरण अभियान

Share Now

कोरोना से बचाव के लिए धारचूला में संघ ने चलाया जन जागरण अभियान।

नदीम परवेज़।

 धारचूला

सीमांत धारचूला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने  के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धारचूला के द्वारा नगर कार्यवाह कमल मेहरा के नेतृत्व में नेपाल रोड गांधी चौक विवेकानंद चौक तहसील रोड घटधार मल्ली बाजार अनवार  चोक में कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण अभियान चला कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की

 कमल मेहरा ने कहा कि देश को मिलकर कोरोना को हराना है।

 साथी जारी गाइडलाइंस का पालन करना है संक्रमण को कम करने के लिए चिकित्सकों के द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्य करते हुए क्षेत्र के साथ ही देश को कोरोना से मुक्त करना है। जिला बौद्धिक प्रमुख मोहन जोशी ने कहा कि स्वयंसेवकों के द्वारा पॉजिटिव पाए गए लोगों से वार्ता कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है।  जिससे पीड़ित को भी साहस मिल सके और कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति अपने आप को अकेला महसूस ना करें इसकी चिंता भी समाज के लोगों को ही करने का आह्वान किया है।

 जनजागरण अभियान मे  जिला बौद्धिक प्रमुख मोहन जोशी, नगर कार्यवाह कमल सिंह,सहनगर कार्यवाह टेशर नपलच्याल, नगर बौद्धिक प्रमुख मोहन धामी, नगर शारीरिक प्रमुख गोपाल विष्ट, नगर सम्पर्क प्रमुख बसन्त कोठारी, नगर शारीरिक नन्दा बल्लभ, नगर व्यवस्था प्रमुख प्रेम विष्ट, नगर प्रचार प्रमुख राकेश,प्रवीण भट्ट मौजूद रहे

कमल महरा ।नगर प्रमुख धारचूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!