विगत 19 माह से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बैच 2017-19 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा निदेशालय परिसर में एकत्रित हुए। इस ख़ास अवसर पर देश में एकता और अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए डायट रुड़की(हरिद्वार) के प्रशिक्षित गौरव कुमार यादव ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नंगे पैर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से घंटाघर होते हुए ISBT का चक्कर लगाते हुए शिक्षा निदेशालय मे उपस्थित हुए। इस पूरी मैराथन दौड़ में गौरव जी ने 25km की दूरी तय की। इस खास अवसर पर उन्होंने शिक्षा और शिक्षक के महत्व को बताते हुए सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन भी किया।
प्रशिक्षित धर्मेंद्र ने बताया कि विगत 10 दिनों से वे धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। जिस कारण आज स्वतंत्रता दिवस उनको निदेशालय परिसर में ही मनाना पड़ा। यदि सरकार अपने वादे के अनुसार समय पर भर्ती पूरी करते तो वे भी आज ये पर्व अपने विद्यालयों में मना रहे होते उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें सरकार से जल्द नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।
प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र नैलवाल ने बताया कि अगर उनकी मांगों को सरकार ने गंभीरता से नही लिया तो वे शीघ्र आंदोलन को ओर उग्र करेंगे। ज्ञात हो कि डायट डीएलएड प्रशिक्षित विगत 6 अगस्त से शिक्षा निदेशालय परिसर में दिन रात्रि के धरने में बैठ कर अपनी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण करने की अपनी मांग पर आन्दोलनरत हैं। लगातार चल रहे क्रमिक अनशन के सातवें दिन मनोज जोशी,देवेंद्र कोरंगा, भानु प्रताप, पवन कुमार बैठे।