देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट के तत्वाधान में लक्ष्य सोसायटी द्वारा बुधवार को डोईवाला ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों हेतु डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को डिजिटल माध्यम से अपने कार्य निष्पादित करना तथा कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में डिजिटल तकनीक को हथियार के रूप में प्रयोग कर अपने शासकीय एवं प्रशासनिक कार्य संपादित करने के लिए प्रेरित करना था। आज के इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम हेतु किए गए प्रयासों के लिए भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान सिंह पोखरियाल ब्लाक प्रमुख डोईवाला ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को उनके दैनिक शासकीय कार्य हेतु डिजिटल साक्षरता के महत्व को बताया साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन दो पालियों में किया गया प्रत्येक पाली में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए, लक्ष्य संस्था द्वारा उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल के मार्गदर्शन में किया गया। इससे पूर्व लक्ष्य संस्था ने इस कार्यक्रम का पहला चरण 7 जून 2020 को डोईवाला तथा रायपुर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों को ऑनलाइन जोड़कर डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम किया था।कार्यक्रम में बीएस नेगी खंड विकास अधिकारी डोईवाला ने भी जनप्रतिनिधियों को डिजिटल तकनीक के प्रयोग के महत्व एवं लाभ बताऐ। इनके अलावा सभा में विनोद राणा कनिष्ठ प्रमुख डोईवाला ब्लॉक, सोहन सिंह कैन्थुरा अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन डोईवाला, रामेश्वर प्रसाद सेमवाल अध्यक्ष लक्ष्य सोसाइटी, रविंद्र राणा सदस्य लक्ष्य सोसाइटी, नरेश बिष्ट कोषाध्यक्ष लक्ष्य सोसायटी आदि उपस्थित रहे।