जरूरतमंदों को बांटे कंबल व गर्म वस्त्र

Share Now

हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संस्था के समाज सेवा संकल्प के तहत सड़कों के किनारे जीवन यापन कर रहे गरीब जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, मिठाई व फल वितरित किए। रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहे तक सैकड़ों गरीबों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इस दौरान महिला विंग की संरक्षक ब्रजेश कंसल ने कहा कि भीषण सर्दी के बीच सड़कों पर रहकर जीवन बिताने वाले लोगों की कठिनाईयों को देखते हुए संस्था की ओर से ठण्ड से बचाव के लिए कंबल, स्वेटर, जैकेट व मिठाई फल आदि वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही नारायण सेवा है।
सभी को अपनी सामथ्र्य के अनुसार गरीब जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए। अध्यक्ष रितु तायल व महामंत्री पिंकी अग्रवाल ने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग की समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल मौसम बेहद सर्द है। घरों में रहकर भी सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। अगले एक दो महीने भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। ऐसे में सड़कों पर रह रहे निराश्रित गरीबों की कठिनाईयों को समझते हुए संस्था की और मदद के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। शशी अग्रवाल व कंचन अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा में सभी को योगदान करना चाहिए।  ईश्वर ने जिन्हे सबल बनाया है। उन सभी को निसहाय व निर्बलों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठण्ड के मौसम में कठिन हालात का सामना कर रहे निसहाय लोगों की सहायता के लिए संस्था अपने प्रयास लगातार जारी रखेगी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि समाज सेवा के प्रति संस्था सदैव संकल्पबद्ध है। सर्दी के मौसम में गरीब, असहाय, निर्धन व जरूतमंदों की मदद के लिए संस्था की ओर से प्रति वर्ष कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से की गयी सेवा अवश्य ही फलदायी सिद्ध होती है। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संकल्प लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अर्चना अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, आरती अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रीना मित्तल, अंजना गुप्ता, विनीत अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल व प्रशांत गुप्ता आदि के अलावा समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!