ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 85 जरूरतमंदों को आठ लाख रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान जिन लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है उनके लिए विवेकाधीन द्वारा दी गई यह राशि राहत का काम कर सकती है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण पुनः दिखाई दे रहे हैं इसलिए स्वयं की सुरक्षा एवं सतर्कता अति आवश्यक है।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी जाने वाली सहायता राशि के लिए कहा है कि यह सरकार द्वारा संचालित कोई योजना का हिस्सा नहीं है बल्कि यह विधानसभा अध्यक्ष के विवेक पर आधारित जरूरतमंदों, विकलांग, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों को दी जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का डर अभी समाप्त नहीं हुआ इसलिए सावधानी आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा है कि प्रत्येक लाभार्थी प्रयास करें कि स्वयं आत्मनिर्भरता के साथ स्वरोजगार खड़ा कर अपना व्यवसाय प्रारंभ करें ताकि हमें पुनः आर्थिक सहायता के लिए ना आना पड़े। जो समाज के अंदर आर्थिक रूप से कमजोर है उन लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए यह सहायता दी जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने प्रयास किया है कि प्रदेश के प्रत्येक विधायक के माध्यम से इस राशि को जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाए। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, अमर खत्री, सुमित पवार, अरुण बडोनी, गोपाल सती, सुन्दरी कंडवाल, आदि सहित लाभार्थियों में सविता देवी, रुकमणी देवी, तुलसा देवी, शोभा बथर्वाल, आभा देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।