भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल ने किया उद्घाटन

Share Now

नौगांव। मुगरसंती पट्टी के धारी कलोगी क्षेत्र में परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत 3 के ऑर्गेनिक आउटलेट का उद्धघाटन भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल गोलू डोभाल ने किया। हिमरोल निवासी हिम ग्रीन कंपनी के मालिक आलोक बडोनी इस आउटलेट का संचालन करेंगे।
इस अवसर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल गोलू डोभाल ने कृषि विभाग उत्तरकाशी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानो के पहाड़ी उत्पाद क्रय कर विक्रय करता है। जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलता है। उन्होंने कहा कि रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है जिसमे किसानों को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है, जिससे की मुगरसंती पट्टी में किसानो के मध्य खुशी का माहौल है, साथ ही जिला प्रशासन ने समाज कल्याण के समस्त विभागो का शिविर का अयोजन भी किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान किया गया। एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला, विकास खंड अधिकारी दिनेश जोशी, तहसीलदार धनीराम ढंगवाल, कृषि अधिकारी बड़कोट एसएस वर्मा, डीएवी महाविद्यालय महासचिव मनमोहन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, विपिन थपलियाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, संजय थपलियाल ,कफनोल प्रधान चंद्रशेखर पंवार, चंद्रमोहन पंवार, देव बडोनी, सुदेश बडोनी, विनय रावत , जिला मंत्री सुलभ डिमरी, सुरेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!