चैकपोस्ट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर सैम्पलिंग बढ़ाने के डीएम ने दिए निर्देश

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं एमओआईसी द्वारा विकासखण्ड के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में योजना बनाकर टीकाकरण कार्य तथा सैम्पलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अुनपालन में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, बीडीओ द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, धर्मगुरूओं से वार्ता कर टीकाकारण एवं सैम्पलिंग के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्वास्थ्य माॅनिटिरिंग के साथ ही वृद्धजनों की सहायता हेतु आपदा परिचालन कन्ट्रोलरूम में स्थापित हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली काल्स पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  
जिलाधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सीमावर्ती चैकपोस्ट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर अन्य राज्य से आने वाले सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जाए तथा इसके लिए सैम्पलिंग टीमें बढाई जाएं तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड कफ्र्यू 08 जून की प्रातः 06 बजे से 15 जून की प्रातः 06 बजे तक बढाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंन कहा कि गाईडलाईन्स के अनुसार 8 जून मंगलवार एवं 11 जून शुक्रवार को खाद्य पैकेजिंग की दुकाने, कपड़ा, रेडिमेड (एकलरूप मे), दर्जी की दुकानें, ड्राईक्लीनर्स, चश्मे की दुकानें, साईकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्टस की दुकानें, क्राकरी बर्तन की दुकानें, हौजरी, इलैक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलैक्ट्रानिक्स पार्टस, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयरध्वेब डिलाईनिंग, हार्डवेयरध्पेन्ट्सध्सैनिटरी, स्टोन, कारपेन्टर्स, फर्नीचर एवं टिम्बर मर्चेन्ट्स की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा इसके लिए दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाएं।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को सैम्पलिंग बढाए जाने के साथ ही  टीकाकरण कार्यों तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों कोे टीकाकरण बढाए जाने हेतु स्थानीय, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, प्रतिष्ठित व्यक्तियों  एवं गुरूओं के माध्यम से जनमानस से संवाद बनाते हुए कोविड संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है उसकी जानकारी देते हुए विभिन्न माध्यमों से जनमानस की शंका का समाधान करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु को जागरूक किया जाए इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर टास्कफोर्स के साथ बैठक कर प्रत्येक दिन की समीक्षा एवं आगे की योजना बनाई जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश लिए उनके यहां बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण हेतु आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था एवं छाव का प्रबन्धन किया जाए।
वर्चुअल बैठक में बताया गया कि विकासखण्ड चकराता के अन्तर्गत ग्राम पावाखेड़ा, नौरा, उटेड़ा, बागी, मैन्दरथ, अणु, चैसाल, पिंगवा, कान्डोई-भरम एवं मंगटाड, विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम खट्टापानी, दुधली एवं चुस्सा पानी, विकासखण्ड रायपुर के लगभग 43 गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का 90 प्रतिशत् से अधिक  टीकाकरण हो चुका है। आज  विभिन्न साईटों के अलावा  लतिका फाउण्डेशन में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 29 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 71 प्रतिशत् व्यक्तियों का टीाककरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!