नदारद कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के डीएम ने दिए निर्देश

Share Now

पौड़ी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर जीबीपंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान संस्थान में कर्मचारियों के नदारद रहने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए नदारद कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर जीबीपंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी व डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने पंत के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद डीएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए, वर्तमान समाज में उच्च आदर्श युक्त संस्कारों का महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे वे भविष्य में अच्छा कार्य करेंगे। कहा कि पंत की जयंती को भविष्य में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि भारत रत्न पंत ने हिंदू कोड बिल को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिससे महिला वर्ग को विशेष अधिकार प्राप्त हुए। उन्होंने काशीपुर में प्रेम सभा का गठन किया जो शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करती थी। कहा कि स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत जी का नाम जब भी लिया जाता है तो हमारे सामने एक ऐसे आंदोलनकारी की तस्वीर उभर का सामने आती है। इस मौके पर एसडीएम सदर आकाश जोशी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चैहान, डा. एच गोयल, डा.आशीष, ओपी जुगरान, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, सचिव नागरिक मंच गब्बर सिंह, सभासद यशोदा नेगी, अनिता रावत, गिरीश बड़थ्वाल, अनिल बिष्ट, विनोद नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!